नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका एक और नई आर्टिकल में आज मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरीके से Xiaomi के Redmi 7a, Redmi 8, Redmi 8a, Redmi 8a pro And Redmi 8a dual मैं Evolution x Custom Rom Android 12.1 मतलब Android L को इंस्टॉल कर सकते हैं
Custom ROM Kya Hoti hai :
दोस्तों कस्टम रोम का मतलब होता है मॉडिफाइड रोम मैं आपको बता दूं कि हर एक फोन में एक rom होती है जो कि मोबाइल कंपनी के द्वारा Devlop की जाती है जिसके द्वारा आपके स्मार्टफोन में आपको नए नए फीचर दिए जाते हैं लेकिन कुछ डेवलपर्स के द्वारा अलग-अलग रूम को अपने तरीके से डेवलप करके उसमें कुछ नए फीचर्ड को ऐड करके कस्टम रोम तैयार की जाती है
जो कि आपके फोन को एक अलग लुक देती हैं और आपको एक अलग एक्सपीरियंस कराती हैं यह जो डेवलपर्स होते हैं यह फ्रीलांसर की तरह काम करते हैं.
EVOLUTION X SNOW FOR REDMI 7A, 8, 8A, 8A PRO AND REDMI 8A DUAL Mi 439
Evolution x कस्टम रोम को जसवाल आशीष ने डिवेलप किया है इस रूम को एंड्रॉयड 12.1 याने की एंड्राइड एल पर डिवेलप किया गया है जिससे कि आप अपने रेडमी 7a रेडमी 8 रेडमी 8a रेडमी 8a प्रो और रेडमी 8a डुएल में एंड्रॉयड 12.1 का अनुभव कर सकते हैं
अगर आपको यहां पढ़कर कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो हमारे यूट्यूब चैनल पर ट्यूटोरियल वीडियो अपलोड किया गया है जिसका लिंक आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा आप उस वीडियो को देखें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी करें आपको सारी जानकारी वहां पर मिल जाएगी और Evolution x कस्टम रोम को किस तरीके से इंस्टॉल करना है सबकुछ स्टेप बाय स्टेप देखने को मिल जाएगा
Evolution X Custom ROM installation Guide & About :
Android OS version: 12.1 or 12L
Security patch level: March 2022
Build author: JaswalAshish
First Time Install / Clean Flash
- Reboot to Recovery
- Download the zip for your device
- Wipe Data/Cache/System
- Flash the ROM
- Reboot to System and #KeepEvolving
Update / Dirty Flash
- Reboot to Recovery
- Download the update for your device
- Flash the ROM
- Reboot to System and #KeepEvolving
तो आपको यह हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और ऐसी और अमेजिंग पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट का बुकमार्क बनाकर रख सकते हैं.
दोस्तों अगर आप हमें यूट्यूब पर देखना चाहते हैं तो Akash Raikwar और Mr. Mentor और के नाम से हमारे दो यूट्यूब चैनल हैं आप यूट्यूब में जाकर सर्च भी कर सकते हैं.