Game Turbo 5.0 Voice Changer इंस्टॉल करें किसी भी xiaomi फ़ोन में

रेडमी के किसी भी फ़ोन में गेम टर्बो वौइस् चेंजर इंस्टॉल करें।

अगर आपके पास भी xiaomi का फ़ोन है मगर वो कोई महंगा फ़ोन नही है जिसमें miui के सारे फीचर्स हो, तो आप परेशान न हो में आपके लिए आज इस पोस्ट में बताने वाला हूँ कि आप किस तरह अपने सस्ते Redmi फ़ोन में game turbo 5.0 के साथ voice changer भी इनस्टॉल कर सकते है तो पोस्ट को पूरा पढ़ें अगर कोई समस्या आये तो कमेंट करें।
गेम टर्बो 5.0 वॉइस चेंजर किसी भी फ़ोन में

तो सबसे पहले आपके फ़ोन में कुछ जरूरी सेटिंग्स चालू होनी चाहिए-
  • आपके फ़ोन का bootloader unlock होना चाहिए।
  • आपका फोन magisk manager से रुट होना चाहिए
  • और साथ में ही आपके पास दो और फ़ाइल होनी चाहिए 1. Voice changer module 2. Lastest miui security app बस अब आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है।
◆ Download Voice Changer module for miui Click To Download
◆ Miui security app latest download Click to Download

Game turbo 5.0 with voice changer इंस्टॉल कैसे करें।

तो दोस्तो अब आपको नीचे दी गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है तो स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।
  1. सबसे पहले आपको अपने magisk manager app को open करना है और मॉड्यूल सेक्शन में जाना है।
  2. अब आपको इंस्टॉल from स्टोरेज पर क्लिक करके आपने जो voice changer module लिंक से डाउनलोड किया है उसे चुनना है।
  3. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे वो इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा जब वो पूरी तरह इनस्टॉल हो जाये तब आप अपने फ़ोन को रिबूट कर दें।
  4. अब आपका फ़ोन रिबूट हो जाएगा अब आपको लस्टेस्ट miui security app को इनस्टॉल करना है।
  5. लो हो गया अब आप अपने गेम टर्बो को किसी गेम में चालू करें और देखे वौइस् changer आ गया होगा।
नोट :- अगर आपके फ़ोन में कोई प्रॉब्लम होती है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी खुद की होगी मगर फिर भी में आपकी मदद कर सकता हूँ तो आप मुझे कमेंट में अपनी प्रॉब्लम शेयर करें। और अपने फ़ोन के साथ जो भी करें अपने रिस्क पर करें। ये पोस्ट सिर्फ जानकारी देने के लिए है।

और अच्छे से समझने के लिए हमारी youtube वीडियो देखें यहां क्लिक करें।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने