नमस्कार मित्रों 🙏
स्वागत है आपका एक और नई ब्लॉग पोस्ट में जिसका शीर्षक है How to create patch boot.img for root your Android device.
अब आपके मन मे ये ख्याल आया रहा होगा कि ये Patch boot.img क्या बला है तो में आपको बता दूं ये वो फ़ाइल है जो आपके फ़ोन को Android phone Root permition देने को मजबूर कर देती है। आजकल फ़ोन निर्माता कंपनी सिक्योरिटी को लेकर बहुत सजग हो गई है वो आसानी से root permition नही देती है।
Patch Boot.img क्या होती है?
अगर आप Xiaomi Redmi के फ़ोन उपयोग करते है तो आपको इस कंपनी के फ़ोन्स में MIUI Rom देखने को मिलती है, अगर आप अपने फ़ोन तो रुट करना चाहते है तो इतना आसान नही होता अगर आप बिना Patch Boot.img के फ़ोन रुट करोगे तो ये नही होगा और अगर आप अपने फ़ोन में costom Recovery install करोगे तो वो स्टेबल नही रहेगी और reboot करने के बाद defult recovery install हो जाएगी।
इन सब समस्या का समाधान है Patch boot. img जो हमें अपने फ़ोन में magisk और custom recovery उपयोग करने की आजादी देती है।
Patch Boot.img कैसे बनाये?
अगर आप खुद Patch boot. img बनाना चाहते है तो आपके पास कुछ आवश्यक समान होना जरूरी है-
- Computer या Rooted phone.
- Phone Current Recovery file.
- Patcher us
- Python
- 7zip
अगर आपके पास कंप्यूटर है तो नीचे दी गई प्रोसेस से अपना patch boot img बना सकते है अगर नही है तो आप हमारे Telegram Group को जॉइन कर ले और अपनी boot.img फ़ाइल को ग्रुप में अपलोड कर दें में फ्री टाइम में आपके boot फ़ाइल को patch बूट में बदल कर ग्रुप में अपलोड कर दूंगा।
सबसे पहले जरूरी फाइल्स डाउनलोड कर लें 👇
- 7Zip :- Download Here
- Patcher-oss :- Download Here । (Mirror)
- Python 3.9 :- Download Here । (Mirror)
How To Patch Boot.img?
- सबसे पहले सभी फाइल्स को डाउनलोड कर लें।
- 7zip इनस्टॉल कर लें फिर Patcher-oss को extract कर लें।
- आपकी boot. img फ़ाइल को patcher-oss के फोल्डर में कॉपी करें।
- Patcher-oss के फोल्डर में cmd को ओपन करें।
- दी गई कमांड को टाइप करें "python main.py boot.img"
- अब boot. img का नाम बदलकर patched_boot.img कर दें।
- अब आपकी patched boot img तैयार है flash करने के लिए।
Ptached_boot.img कहाँ flash करें।
सबसे पहले आपको Twrp या जो भी कस्टम रिकवरी आपके फ़ोन में है ओपन करना है फिर इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके Patched boot. img को Boot partition में flash कर देना है, इसके बाद आप magisk.Zip फ़्लैश कर दें।
इसके बाद जब आप अपने फ़ोन को reboot करके होम स्क्रीन पर जाओगे तो आपको एक virus टाइप का फील्डर नजर आएगा उसपर क्लिक करें तो magisk डाउनलोड होकर इनस्टॉल हो जाएगा। बधाई हो आपका फ़ोन रुट हो चुका है।
महत्वपूर्ण धन्यबाद
Patcher-oss के लिए YaAlex को बहुत बहुत धन्यबाद.
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूँ कि आप सफलता पूर्वक अपने boot. img को patch कर लेंगे अपना अनुभव हमारे साथ कमेंट में जरूर शेयर करें हमें इंतजार रहेगा।
It's working fine I love this post
जवाब देंहटाएं